Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold Movie Review: गोल्ड में अक्षय कुमार की देशभक्ति जीत लेगी आपका दिल

Gold Movie Review: गोल्ड में अक्षय कुमार की देशभक्ति जीत लेगी आपका दिल

Gold Movie Review: रीमा कागती के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म की कहानी के साथ साथ सभी कलाकारों का अभिनय बेहतरीन है. फिल्म में कमाल की देशभक्ति देख आपका दिल गदगद हो जाएगा.

Advertisement
gold film review
  • August 15, 2018 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

फिल्म: गोल्ड

निर्देशक: रीमा कागती

स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, मौनी रॉय, विनीत कुमार सिंह. अमिता शाद, कुणाल कपूर, सनी कौशल

रेटिंग: 4

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Gold Movie Review: गोल्ड की कहानी सन् 1936 से शुरू होती है, जब बर्लिन में ब्रिटिश इंडिया के तहत भारतीय हॉकी टीम कंपनी जाती थी. इसमें बतौर जूनियनर तपन (अक्षय कुमार) दास होते हैं और उस टीम का नेत्रित्व करते हैं सम्राट (कुणाल कपूर). इस साल भारत गोल्ड जीत जाता है लेकिन इस जीत पर झंडा भारत का नहीं बल्कि ब्रिटिश झंडा फहराया जाता है. तपन दास को ये बात बिल्कुल भी नहीं अच्छी लगती है और यहीं से वो ठान लेते हैं कि अब जब भी इंडिया हॉकी खेलेगी आजाद भारत के अंतर्गत खेलेगी. फिल्म की कहानी आगे बढ़े ही राजकुमार रघुवीर प्रताप सिंह (अमित शाद) और पंजाब के रहने वले हिम्मत सिंह (सनी कौशल ) की एंट्री होती है. हॉकी टीम का गठन एक बार फिर से होता है और स्वतंत्र भारत में 1948 में भारती हॉकी टीम किस तरह से 200 साल की गुलामी का बदला एक गोल्ड जीत लेती है. फिल्म की पूरी कहानी इसी पर आधारित है. तपन दास यानी की अक्षय कुमार की पत्नी मौनी रॉय का किरदार फिल्म में कम है लेकिन बढ़िया है. अपनी पहली फिल्म में मौनी ने अच्छा काम किया है. बतौर बंंगाली बाला उन्होंने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है. 

रीमा कागती ने फिल्म का जबरदस्त निर्देशन किया है. तलाश जैसी लीक से अलग हट कर फिल्म बना चुकी रीमा ने गोल्ड की कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश किया है. गोल्ड जीतने के भारत जब भारत का झंडा लहराता है जो देशभक्ति का वो जज्बा आपका भी दिल गदगद कर देगा. फिल्म के लोकेशन्स के साथ साथ सभी किरदारों ने उम्दा अभिनय किया है. अक्षय कुमार ने गोल्ड से ये बार फिर से साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार हैं. 

गोल्ड का बजट 80 करोड़ का है जिसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते से है जिसमें जॉन अब्राहम के जबरदस्त एक्शन के साथ मनोज बाजपेयी की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी. दोनों ही फिल्मों के लिए ये लंबा वीकेंड है क्योकि ये फिल्म बुधवार को रिलीज हुई है. अब देखना होगा बॉक्स ऑफिस के इस मुकाबले में अक्षय कुमार की गोल्ड कमाई के किस आंकड़े पर पहुंचती है.  

Gold Movie Celebrity Reactions Live Update: अक्षय कुमार-मौनी रॉय की गोल्ड ने जीता बॉलीवुड सितारों का दिल

Gold Movie Social Media Reactions Live Update: अक्षय कुमार-मौनी रॉय की गोल्ड को फैन्स ने दिए 4.5 स्टार

 

 

 

Tags

Advertisement