Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए आए 30 हजार से अधिक सुझाव

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए आए 30 हजार से अधिक सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपना भाषण के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे थे. ऐसे में अब तक पीएम मोदी के पास 30 हजार से अधिक सुझाव आए है. ये सुझाव ईमेल, खत, नमो एप और mygov.in के जरिए पीएमओ को मिले हैं.

Advertisement
narendra modi
  • August 15, 2018 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद वहीं से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. ऐसे में अपने भाषण के लिए उन्होंने जनता से सुझाव मांगे थे. इसके बाद से पीएम के पास देश के कोने कोने से सुझाव और मांगों के पत्र आने लगे. अब तक पीएमओ को लगभग 30000 से अधिक सुझाव मिल चुके हैं. लोगों ने पीएम मोदी को mygov.in वेबसाइट के साथ नमो एप, ईमेल और खत के जरिए अपने सुझाव भेजे. खतों की बात करें को पीएम को 2000 से अधिक खत ग्रामीण क्षेत्र से आए थे. खबर है कि प्रधानमंत्री इनमें से 50 सुझावों को चुन कर अपने भाषण में प्रयोग करेंगे.

बताया जा रहा है कि इन सुझावों में पीएम से सबसे अधिक नौकरियों को लेकर बात की गई. खतों में कहीं रिटायरमेंट की उम्र 55 करे जाने की मांग रखी गई है तो कही आरक्षणको लेकर राय़ दी गई है. लोगों ने पाकिस्तान के साथ हिसाब किताब करने से लेकर नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भी अपनी बात पीएम मोदी तक पहुंचाई है.

बता दें कि इस बार के पीएम मोदी के भाषण में आयुष्मान भारत के शुरू होने की डेट का भी ऐलान किए जाने की संभावना है. इस योजना में परिवार को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस दौरान मोदी अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश कर सकते हैं.

Independence Day 2018: 15 अगस्त को दिल्ली में इन रूटों पर ना निकलें, दिल्ली पुलिस ने जारी की Traffic Advisory

डेरा भक्तों ने रेपिस्त गुरमीत राम रहीम का बर्थ डे ट्विटर पर ट्रेंड करा दिया

Tags

Advertisement