Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Google Doodle Happy Independence Day 2018: भारत में ट्रकों की सजावट से प्रेरित डूडल के जरिए गूगल ने देसी अंदाज में दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Google Doodle Happy Independence Day 2018: भारत में ट्रकों की सजावट से प्रेरित डूडल के जरिए गूगल ने देसी अंदाज में दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Google Doodle Happy Independence Day 2018: भारत के कुछ प्रतिष्ठित रंगीन पौधों के जीवन और शक्तिशाली जानवरों की छवियों की विशेषता को दर्शाते हुए गूगल ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डूडल के जरिए भारत की ट्रक कला को श्रद्धांजलि दी है. 15 अगस्त के खास जश्न को गूगल भी पूरे भारत और देशवासियों के साथ हर्षोउल्लास से मना रहा है.

Advertisement
Google Doodle Happy 72nd Independence day 2018
  • August 15, 2018 3:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गूगल ने डूडल के जरिए सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. 15 अगस्त को पूरा भारत देश इस जश्न में शामिल होने के लिए तैयार है. इस बार गूगल ने अपने डूडल में कई भारत के कई प्रतिष्ठित रंग बिरंगे पौधे और शक्तिशाली जानवरों की छवियों द्वारा प्रेरित हैं.

चार मिलियन वर्ग किलोमीटर के देश में एक लंबे समय से चलने वाली परंपरा जहां सड़क पर रहने वाले ट्रकर्स अपने परिवार से लंबे महीने के दौरान दूर रहते हुए हंसमुख लोक कला के साथ घिरे रहते हैं. गूगल ने इस बार अपने डूडल के जरिए भारत की ट्रक कला को श्रद्धांजलि दी है. भारत से लेकर दूसरे राज्यों में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजिन किया गया हैं जहां बड़े, बुर्जुगों से लेकर बच्चों समेत आजादी का जश्न मनाएंगे.

भारत में राष्ट्रीय अवकाश के रूप में, 15 अगस्त 1947 को संयुक्त राज्य से भारत को मिली आजादी के रुप में इसका जश्न मनाया जाता है. 15 अगस्त के दिन एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्रीय तिरंगा फहरा कर लाखों-करोड़ो देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देंगे. इसी के साथ लाखों की संख्या में जब एक साथ लोग एक ही स्वर में राष्ट्रगान जन गण मन गाएंगे, तो देशभक्ति का अहसास टीवी देख रहे लोगों को भी होगा.

दूसरी ओर, नीले आसमान में बच्चों द्वार रंग बिरंगी पतंगे उड़ाई जाएंगी. पतंगो के साथ ट्राई कलर केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बारें भी आसमान में उड़ते दिखाई देंगे. एक गंभीर और आनंदमय अवसर दोनों, यह वह दिन है जब भारत एक स्वतंत्र, स्वायत्त राज्य बन गया, जिसका सपना महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरु जैसे नेताओं ने देखा था. 


Independence Day 2018 Live Stream: कब, कहां और कैसे देखें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण

Independence Day 2018: तिलका मांझी, उधम सिंह, उदा देवी पासी समेत आजादी की लड़ाई के दलित योद्धाओं की कहानी

https://www.youtube.com/watch?v=SMkrIeDggI0

Tags

Advertisement