चेन्नई : एआईएडीएमके प्रमुख और तमिलनाडु की सीएम जयललिता के स्वास्थ्य पर अटकलों के बीच खबर आ रही है कि उनकी पार्टी के दफ्तर में झंडा झुका दिया गया है. दिल का दौरा पड़ने के बाद से जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर हैं. दिल्ली से एम्स के डॉक्टर भी वहां पहुंच चुके हैं जो उनकी तबीयत और इलाज की निगरानी कर रहे हैं.
तमिलनाडु के लोकल समाचार चैनलों में जयललिता को लेकर कुछ खबरें चल रही हैं लेकिन अपोलो या सरकार की तरफ से ऐसी किसी खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
अपोलो अस्पताल के बाहर मौजूद जयललिता के समर्थक बेकाबू हो रहे हैं और वहां तैनात पुलिस वालों पर पानी की बोतलें फेंक रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अपोलो की तरफ जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाया जा रहा है और लोगों को उस तरफ जाने से रोका जा रहा है.
वहीं तमिलनाडु के लोकल चैनलों में जयललिता को लेकर चली खबरों का अपोलो अस्पताल ने खंडन कर दिया है और कहा है कि उसके डॉक्टर और एम्स से आए डॉक्टर लगातार अम्मा का इलाज कर रहे हैं. अम्मा अभी भी लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर हैं.