क्रैश टेस्ट में सुज़ुकी इग्निस के स्टैंडर्ड वेरिएंट को मिले 3-स्टार

क्रैश टेस्ट में सुज़ुकी इग्निस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यूरोपीय मार्केट के लिए बनाई गई इग्निस के दो वेरिएंट यूरोपियन न्यू कार एसेस्मेंट प्रोग्राम (यूरो- एनसीएपी) में उतारे गए थे. इस सेफ्टी टेस्ट में इग्निस के स्टैंडर्ड वेरिएंट को 3-स्टार और अतिरिक्त सेफ्टी फीचर से लैस वेरिएंट को 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई.

Advertisement
क्रैश टेस्ट में सुज़ुकी इग्निस के स्टैंडर्ड वेरिएंट को मिले 3-स्टार

Admin

  • December 5, 2016 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : क्रैश टेस्ट में सुज़ुकी इग्निस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यूरोपीय मार्केट के लिए बनाई गई इग्निस के दो वेरिएंट यूरोपियन न्यू कार एसेस्मेंट प्रोग्राम (यूरो- एनसीएपी) में उतारे गए थे. इस सेफ्टी टेस्ट में इग्निस के स्टैंडर्ड वेरिएंट को 3-स्टार और अतिरिक्त सेफ्टी फीचर से लैस वेरिएंट को 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई.  
 
यूरोपीय इग्निस के स्टैंडर्ड वेरिएंट में चार एयरबैग (ड्यूल फ्रंट, चेस्ट और पेल्विस एयरबैग), आईएसओफिक्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग कट-ऑफ स्विच जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं अतिरिक्त सेफ्टी फीचर वाले मॉडल में छह एयरबैग्स, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), रडार-असिस्टेड ब्रेकिंग, लेन असिस्ट सिस्टम और पेडेस्ट्रियन (राहगीर) सेफ्टी सिस्टम दिया गया है.  
 
इग्निस को भारत में जनवरी 2017 में लॉन्च किया जाना है. हालांकि इस बात की उम्मीद कम ही है कि यहां इग्निस में चार एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाएं. बलेनो और एस-क्रॉस की तरह इसे भी मारूति की प्रीमियम डीलरशिप ‘नेक्सा’ के जरिये बेचा जाएगा. इसकी संभावित कीमत 5 लाख रूपए के आसपास रह सकती है.
 
Source: Cardekho.com

 

Tags

Advertisement