नई दिल्ली: अभी तक अपने कैमरों के लिए मशहूर रहने वाली कंपनी कोडक ने अपना पहला स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम Ektra है और यह फोन जर्मनी में 9 दिसंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
कंपनी की माने तो यह एक कैमरा बेस्ड स्मार्टफोन है जिसे कि कैमरा के विकल्प के तौर पर ही पेश क्या गया है. इस फोन की कीमत 499 यूरो यानि करीब 36,000 रुपये है. एंड्राइड ऑथोरिटी में छपी खबर के अनुसार यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स Kodak स्टोर, अमेजन, मीडिया मार्किट और सैटर्न जैसी साइट्स पर ही उपलब्ध कराया जाएगा.
ये होंगे फीचर्स
इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्पले आपको मिलेगा. यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज डेका-कोर हेलियो एक्स20 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस होगा. इसके अलावा इसमें 32जीबी की इटंरनल मेमोरी मिलेगी. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. कैमरे बनाने का काम करती रही इस कंपनी ने फोन के कैमरा पर ख़ास ध्यान दिया है.
इसमें आपको 21 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में आपको 13 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया है. कैमरा में आपको इमेज स्टेबलाइजेशन, डुअल-टोन, डुअल एलईडी फ्लैश जैसे फीचर भी मिलेंगे. साथ ही इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.