नई दिल्ली: अक्सर बच्चों को बुरी नजर जल्दी लग जाती है और बच्चे बीमार हो जाते हैं. कभी-कभी ये बीमारी खत्म होने का नाम ही नहीं लेती. ऐसे में मां-बाप को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डॉक्टर्स को दिखाने के बाद भी कोई फायदा नहीं होता. अगर आप अपने बच्चे को बुरी नजर से दूर रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं कुछ उपाय जो आपको थोड़ी राहत दे सकता है…
- आप जब भी खाना परोंसे बच्चो को हमेशा अपने हाथ से खाना परोसना चाहिए. आपके हाथ से परोसा गया खाना उसके शरीर में उसी तरह से लगेगा जिस प्रकार से बचपन में मां का दूध लगता है.
- रात को सोते समय बच्चे के सिर के दाईं तरफ पानी का एक लोटा या गिलास जरूर रख दें. इससे रात को सोते समय कोई भी नकारात्मक विचार उसके दिमाग पर कोई असर नहीं डाल पाएगा.
- आपको बच्चा सुबह जब भी जगे उसके जगने पर उसके पास जरूर उपस्थित रहें. यदि बच्चा जगने पर आपको देखता है तो दिन भर आपकी तस्वीर को वह अपने दिमाग में रखेगा इसके साथ ही उसका पूरा दिन अच्छा होगा.
- कभी-कभी बच्चों को घरवालों की नजर भी लग जाती है. इसलिए शाम को बच्चा जब बिस्तर पर सोने जाएं तो एक पत्थर को बच्चे के चारों तरफ घूमा कर पानी से धोकर एक निश्चत स्थान पर रख देना चाहिए.
- जिस दिन खतरनाक नजर लगी होगी या कोई बीमारी परेशान करने वाली होगी, तो वह पत्थर अपने स्थान पर नही मिलेगा या टूटा मिलेगा.