Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहारः पटना में योजना विभाग के अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बिहारः पटना में योजना विभाग के अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. मंगलवार को सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने योजना विभाग के अधिकारी को दिनदहाड़े गोली मार दी. सचिवालय इलाकें में हुई इस घटना के बाद से योजना विभाग के अंडर सेक्रेटरी की हालत गंभीर है उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई

Advertisement
official shot in patna bihar
  • August 14, 2018 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अज्ञात हमलावरों ने योजना विभाग के अधिकारी को दिनदहाड़े गोली मार दी. घटना सचिवालय इलाके की है यहां मंगलवार को एक अधिकारी को गोली मार दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने योजना विभाग के अंडर सेक्रेटरी के घर लूटपाट को अंजाम दिया. इस दौरान जब अधिकारी ने विरोध किया तो उस पर गोली चला दी.

घटना के बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये मामला रंजिश का तो नहीं है. बता दें कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इससे पहले वैशाली में प्रचंड प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बता दें कि अपराधी अधिकारी के घर लूटपाट के मकसद से घुसे थे जब अधिकारी ने उनका विरोध किया तो उन्होंने अधिकारी को गोली मार दी. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

घटना के बाद अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस गोलीबारी के पीछे का मकसद रंजिश भी हो सकता है इसलिए हर एंगल से इस केस की जांच की जा रही है.  

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मार कर हत्या

तो गैंग वॉर के कारण दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की जान चली गई!

 

 

Tags

Advertisement