Advertisement

रनयुद्ध : अब कोहली कहलाएंगे महान !

भारत-इंग्लैंड के बीच 8 दिसंबर से मुंबई में होने वाला क्रिकेट टेस्ट भारतीय कप्तान कोहली के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. अब सवाल है कि क्या मुंबई के मैदान पर विराट कोहली बनेंगे सबसे महान? क्या धोनी नहीं रहेंगे अब सर्वश्रेष्ठ कप्तान? एक-एक आकंड़े से इनकी तुलना करेंगे?

Advertisement
  • December 4, 2016 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत-इंग्लैंड के बीच 8 दिसंबर से मुंबई में होने वाला क्रिकेट टेस्ट भारतीय कप्तान कोहली के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. अब सवाल है कि क्या मुंबई के मैदान पर विराट कोहली बनेंगे सबसे महान? क्या धोनी नहीं रहेंगे अब सर्वश्रेष्ठ कप्तान? एक-एक आकंड़े से इनकी तुलना करेंगे? जबदस्त फॉर्म और जीत की आदत विराट को आम से बहुत खास बनाती है.ये आकंड़े देखिए और समझिए कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं.
 
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 20 टेस्ट खेले हैं, इनमें से 12 टेस्ट में जीत 6 टेस्ट ड्रॉ और सिर्फ 2 मैच हारे हैं. पूर्व कप्तान धोनी के भी शुरुआती 20 टेस्ट में आकंड़े बिल्कुल एक समान है. विराट तेजी से धोनी के हर रिकॉर्ड की बराबरी कर उन्हें पीछे छोड़ रहे हैं. 
 
अब जरा हिंदुस्तान के पूर्व महान कप्तानों के भी आकंड़े जान लीजिए. सौरव गांगुली ने शुरुआती 20 टेस्ट में 10 जीते, 5 हारे जबकि 5 ड्रॉ खेले. मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 4 जीते, 7 हारे जबकि 9 टेस्ट ड्रॉ हुए. कपिल देव तो अपने शुरुआती 20 टेस्ट में एक भी मैच नहीं जीत सके. सुनील गावस्कर ने 20 मैच में 6 जीत, 1 हार के साथ 13 टेस्ट ड्रॉ करवाए.
 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement