Gold Movie Review: अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड इस बुधवार 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन चल रहा है. भारतीय हॉकी टीम ने 1948 में लंदन में हुए ओलपिंक में पहली बार गोल्ड मेडल जीता था जिसकी कहानी अब अक्षय अपनी फिल्म के जरिए गोल्ड में दिखाएंगे. इस गोल्ड को जीतने के पीछे अक्षय और उनकी टीम को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दर्शकों को ये फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा. उससे पहले अक्षय ने भारतीय हॉकी खिलाड़ियो के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जहां वीरेंद्र सहवाग ने भी फिल्म की समीक्षा की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड इस 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म पहले से अपनी कहानी को लेकर काफी चर्चा मे है. अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध जैसे सितारों से सजी फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय भारतीय हॉकी टीम के कोच के रूप में दिखाई देंगे जिनकी टीम अभी भी ब्रिटिश राज के अंदर खेल रही है.
फिल्म में अक्षय उर्फ तपन दास एक स्वतंत्र भारत के लिए खेलना चाहता है, जो उसकी पूरी टीम द्वारा देखा गया एक सपना है जिसे वो पूरा करना चाहते है. वे सभी एक बार जीतने के बाद स्वतंत्र होकर भारत का राष्ट्रीय गान गाना चाहते हैं ना कि ब्रिटिश राष्ट्रीय गान को. लेकिन उनकी ये जीत आसान नहीं होगी इसके लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. उनके इस संघर्ष को देखने के लिए फैंस को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों का रुख करना होगा.
लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय ने भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के साथ भारत के हॉकी खिलाड़ियों के लिए 13 अगस्त को विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की. वीरेंद्र सहवाग से लेकर गौतम गंभीर को भी फिल्मकाफी पसंद आई है. वहीं क्रिकेट के गॉडफादर सचिन तेंदुलकर ने भी गोल्ड को लेकर शानदार रिव्यू दिए है.
तो टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए दर्शकों को 15 अगस्त को फिल्म देखने के लिए कहा है. वहीं अक्षय अब हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह के लिए भी स्पेशल स्क्रीनिंग रखने वाले है. गोल्ड के प्रोमो पहले से ही देश भर में धूम मचा चुके हैं क्योंकि हर कोई उत्सुकता से इसकेआने का इंतजार कर रहा है जो भारत के गौरव का जश्न मना रहा है.
Met the living hockey legend Mr. @BalbirSenior who was part of the winning team that brought home the first prestigious Gold for India back in 1948 along with @sudhirchaudhary. Such an inspiration of a man with even more inspiring stories. pic.twitter.com/3O8rSFt97I
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2018
Thank you so much Viru Paaji for coming. So glad to know you enjoyed the film 🙏 https://t.co/F7RDTZ2NxN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2018
Thank you so much brother that's very generous of you, tried my best🙏 https://t.co/QLtHiDqYqp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2018
#FeelingOfGold for me is bringing honour to our country. https://t.co/2UuV7HxsVD. Celebrating 70 years of free India’s first Gold today.
@akshaykumar @Faroutakhtar @ritesh_sid @excelmovies @kagtireema— Vijender Singh (@boxervijender) August 12, 2018
A moment when you forget everything and look at the Indian flag flying high. That is the #FeelingOfGold @akshaykumar @FarOutAkhtar @ritesh_sid @excelmovies @kagtireema https://t.co/08RpdJmK9f
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) August 12, 2018
I always get goosebumps whenever our national anthem is played. I guess every sportsman feels the same intensity, a sense of great pride … the #FeelingOfGoldhttps://t.co/MX0EgnZD2B
Celebrating 70 years of free India's first Gold with @akshaykumar & @FarOutAkhtar
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 12, 2018
5 अगस्त पर रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के मुरीद हुए वीरेंद्र सहवाग
गोल्ड के प्रमोशन में मौनी रॉय ने बिखेरे जलवे, इन फोटो को देखकर दंग रह जाएंगे