नोएडा : भले ही नोटबंदी के 20 दिन बित गए हैं, लेकिन लोगों की परेशानी अभी कम नहीं हुई है. अभी भी बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं. हालांकि नोएडा में एक जगह ऐसा भी है जहां आप फ्री में खाना खा सकते हैं.
नोएडा के सेक्टर 29 में समाजसेवी अनूप खन्ना पिछले एक साल से दादी की रसाई चला रहा हैं. पहले वे 5 रुपये में भरपेट खाना खिलाते थे, लेकिन नोटबंदी में लोगों की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने मुफ्त में खाना खिलाने का फैसला किया है.
मुफ्त में खाना खाने के लिए आपको नोएडा सेक्टर 29 के गंगा शॉपिंग कॉम्लेक्स में जाना होगा. वहां आपको दादी की रसोर्इ चलाते अनूप खन्ना जी मिल जाएंगे. हालांकि यह ऑफर केवल 10 दिसंबर तक ही है.