अमृतसर : रविवार को हार्ट ऑफ एशिया समिट का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर इशारों में पाकिस्तान पर हमला बोला. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने प्लान किया है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच एयर ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनाएंगे.
सम्मेलन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस बैठक के दौरान कई व्यापार, निवेश, अफगानिस्तान में भारत की तरफ किए जा रहे निर्माण और सुरक्षा को मजबूत करने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दोनों देशों के बीच कारोबार के लिए एयर कॉरिडोर बनाने की बात कही.
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ष 2014-15 में 685 मिलियन डॉलर का कारोबार हुआ है. अफगान ट्रांजिट रूट के जरिए पाकिस्तान मध्य एशिया और अन्य देशों से कारोबार करता है. वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि वह बिना शर्त हमारी मदद कर रहा है. इस मदद को लेकर कहीं भी कोई सिक्रेट डील दोनों देशों के बीच नहीं हुई है.