बैंकॉक : T20 एशिया कप के फाइनल में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दे दी है. 122 रन की चुनौती के सामने पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर सिर्फ 104 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने T20 एशिया कप पर कब्जा कर लिया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 121 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा मिताली राज ने 73 रनों की पारी खेली. मिताली के अलावा झूलन गोस्वामी ही एक ऐसी खिलाड़ी थी जो दहाई का आंकड़ा छू पाने में सफल रही. उन्होंने 17 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी दहाई तक का आंकड़ा भी नहीं छू पाई.
2012 में भी हारी
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 25 रन बिसमाह मारूफ ने बनाए. इस मुकाबले से पहले साल 2012 में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. जिसका बदला लेने में पाकिस्तान की टीम नाकाम रही है.
बता दें कि भारतीय टीम ने इस लीग में एक भी मुकाबला नहीं हारा है.