अशरफ गनी के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, खिलाया लंगर

शनिवार की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. वहां मोदी ने लोगों को लंगर भी परोसा. पीएम मोदी यहां हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए हैं, जो शनिवार से शुरू हुई है.

Advertisement
अशरफ गनी के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, खिलाया लंगर

Admin

  • December 3, 2016 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमृतसर : शनिवार की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. वहां मोदी ने लोगों को लंगर भी परोसा. पीएम मोदी यहां हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए हैं, जो शनिवार से शुरू हुई है.
 
अमृतसर पहुंचे पीएम और अशरफ गनी को पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, सीएम प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. स्वर्ण मंदिर जाते समय रास्ते में मोदी-मोदी के खूब नार लगे. मंदिर पहुंचने के बाद मोदी ने भक्तों को लंगर भी परोसा. इस दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली.
 
हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में क्या होगा ?
शनिवार से शुरू हुए हॉर्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में एशिया में आतंकवाद से निपटने, सुरक्षा और युद्ध से तबाह अफगानिस्तान के हालात में सुधार करने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इसमें नरेंद्र मोदी, अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी के साथ-साथ पाकिस्तान के पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भी हिस्सा लेंगे.

Tags

Advertisement