Happy Birthday Sridevi: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और अपने चुलबुले अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. लेकिन आज वो अपने इस खास दिन को मनाने के लिए हमारे बीच मौजूद नहीं है. उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने भी अपनी मां के जन्मदिन पर एक प्यारी तस्वीर साझा की हैं जिसमें वो मां की गोद में नजर आ रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. लेकिन इस खास मौके पर आज वो हमारे बीच नहीं है. शायद इसीलिए बेटी जाह्नवी को भी मां के जन्मदिन पर उनकी याद सता रही है. मां श्रीदेवी के जन्मदिन पर जाह्नवी ने एक खूबसूरत बचपन की फोटो साझा की है जिसमें पापा बोनी कपूर और मां श्रीदेवी जाह्नवी को गोद में उठाए नजर आ रही है.
हिंदी फिल्मों की लेडी अमिताभ माने जाने वाली श्रीदेवी अगर आज जिंदा होती तो अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही होती. बोनी कपूर अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं खासकर पत्नी श्रीदेवी से. उनके हर बर्थडे पर बोनी कोई मौका नहीं छोड़ते थे अपने प्यार को सरप्राइज देने का. श्रीदेवी के आखिरी समय पर भी बोनी कपूर उन्हें सरप्राइज देने के लिए ही वापस दुबई रवाना हुए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनकी आखिरी मुलाकात होगी.
जाह्नवी भी अपनी मां के साख आखिरी पलों का हिस्सा नहीं बन सकी. दुबई में पारिवारिक शादी में शामिल हुई श्रीदेवी अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर और पति बोनी के साथ पहुंची थी. जिसके बाद श्रीदेवी ने वहीं कुछ और दिन रुकने का फैसला किया. लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और श्रीदेवी अपने परिवार के साथ साथ लाखों-करोड़ो चाहने वालों की आंखों में जुदाई के आंसू दे गई.
शायद इसीलिए अपनी फेवरेट अदाकारा को फैंस इस बार जन्मदिन की बधाईयां दो दे रहे हैं लेकिन आंखों में आंसू लिए. एक बार फिर अपने जन्मदिन पर श्रीदेवी ने अपने फैंस की दिलों में जुदाई का गम भर दिया है. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के लिए जन्मदिन की बधाईयां भेज रहे हैं और अपने प्यार का इजहार कर रहे है.
https://www.instagram.com/p/BmY_9-BBful/?hl=en&taken-by=janhvikapoor
https://www.instagram.com/p/Bjh-VmqhmXs/?hl=en&taken-by=janhvikapoor
https://www.instagram.com/p/Bit3MVZhe0k/?hl=en&taken-by=janhvikapoor
https://www.instagram.com/p/Bgf2XFIB591/?hl=en&taken-by=janhvikapoor
Today this star is celebrating her birthday amongst the angels.#HappyBirthdaySridevi pic.twitter.com/ChfvRLvZPO
— फ (@itsFLETCH) August 12, 2018
The Epitome of Beauty and Grace. An actress virtuoso, Sriji will live in our hearts forever!
Happy Birthday Sriji! #HappyBirthdaySridevi #Elfaworld pic.twitter.com/TVlEGPTCbP— Elfa World (@ElfaWorld) August 12, 2018
https://twitter.com/_blissful_girl_/status/1028758799564173312
You are one and only. On one can replace you. You will be remain in our hearts. Live long Sridevi, first female superstar of Bollywood. #HappyBirthdaySridevi pic.twitter.com/jFl8Scu9yO
— Shah Fahad (@Amnspeaks) August 12, 2018
https://twitter.com/Nikhil728/status/1028747081220071424
जाह्नवी कपूर और सुहाना खान के वोग मैगजीन कवर पर छपने के बाद जनता ने कहा- तैमूर अली खान भी छाप दो