जालंधर: पंजाब के जालंधर में बैंक ने एक पेंशनर्स को उसकी पेंशन की राशि का भुगतान दो रुपए के सिक्कों में किया है. जिस पर कई पेंशनर्स ने आपत्ति भी जताई.
दरअसल कई पेंशनर्स अपनी पेंशन लेने बैंक पहुंचे थे. जहां कैश की किल्लत के कारण बैंक ने दो-दो रुपए के सिक्कों के रूप में पेंशन की राशि का भुगतान किया. बैंक को कुल दस हजार रुपए पेंशन का भुगतान पेंशनर को करना था. बैंक ने नौ हजार रुपए तो नोटों की शक्ल में दिए पर बाकि बचे एक हज़ार रुपए का भुगतान दो-दो रुपए के सिक्कों के रूप में किया.
वहां मौजूद कई पेंशनर्स ने बैंक के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई. सरकार की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों को कैश की किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा हैं. अब दिसम्बर की शुरुआत में बैंकों के सामने वेतन और पेंशन भोगी लोगों को कैश उपलब्ध कराने की नई समस्या खड़ी हो गई है.
पेंशनर्स और सैलेरी लेने बैंक आए लोगों को लंबी लाइनों का सामना करना पड़ रहा हैं. सरकार ने भरोसा दिलाया है कि कुछ ही दिनों में स्थिति नियंत्रण में आ जायेगी.