Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध : उमेश यादव और शमी हैं कप्तान विराट की ‘ब्रम्होस मिसाइल’

रनयुद्ध : उमेश यादव और शमी हैं कप्तान विराट की ‘ब्रम्होस मिसाइल’

भारतीय टेस्ट कप्तान को दो ऐसे गेंदबाज मिल गए हैं. जिनकी मारक क्षमता भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल 'ब्रम्होस' से कम नहीं है. जी हां, ऐसे दो गेंदबाज जो भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में अंग्रेजों की नाक में दम किए हुए हैं

Advertisement
  • December 3, 2016 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान को दो ऐसे गेंदबाज मिल गए हैं. जिनकी मारक क्षमता भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल ‘ब्रम्होस’ से कम नहीं है. जी हां, ऐसे दो गेंदबाज जो भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में अंग्रेजों की नाक में दम किए हुए हैं. एक है उमेश यादव, जिनकी गेंदें आजकल आग उगल रही है. दूसरे है मो. शमी, जिनके पास रफ्तार तो थोड़ी सी कम हैं लेकिन उनकी रिवर्स स्विंग अंग्रेजों पर कहर ढ़हा रही है.
 
तेज गेंदबाज उमेश यादव अपने बाउंसर की मारक क्षमता से बल्लेबाज को बैकफुट पर धकेल देते है और उसके बाद राकेट की सी तेजी से गिल्लयां तोड़ देते हैं. यादव नई गेंद से अंग्रेजों के लिए चिंता का विष्य बने हुए हैं. उमेश की सबसे तेज गेंद श्रीलंका के खिलाफ 152.2 किमी प्रति घंटा दर्ज है. 
 
वहीं मो. शमी की गेंद पारी की शुरुआत में पहले हवा में और फिर पिच पर पड़ते ही ऐसी लहराती है कि बैट का किनारा बचाना असंभव हो जाता है. गेंद पुरानी हुई तो फिर उतनी ही तेजी से रिवर्स स्विंग करती ही गेंद डिफेंस के हर किले को भेद अंदर घुस जाती है. शमी आईपीएल में 148 किमी प्रति घंटा की रफ्तार दर्ज करा चुके है. 
 
खास बात ये है कि दोनों तेज गेंदबाज इस सीरीज में लगातार 140-145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. कोहली की इन दो मिसाइल के आगे अब अंग्रेज थर्र-थर्र कांप रहे हैं. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो 
 

Tags

Advertisement