यदि कोई आपके खाते में पैसे डालने के लिए धमकी दे तो मुझे चिट्ठी लिखें : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने आज यानी शनिवार को मुरादाबाद में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित किया है. इस दौरान वे राज्य सरकार और कांग्रेस पर जमकर बरसे. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी आपके खाते में पैसे डलवाने आता है तो उसे मना कर दें और यदि उसने पैसा डाल दिया है तो उसे पैसे न दें.

Advertisement
यदि कोई आपके खाते में पैसे डालने के लिए धमकी दे तो मुझे चिट्ठी लिखें : पीएम मोदी

Admin

  • December 3, 2016 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुरादाबाद : प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने आज यानी शनिवार को मुरादाबाद में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित किया है. इस दौरान वे राज्य सरकार और कांग्रेस पर जमकर बरसे. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी आपके खाते में पैसे डलवाने आता है तो उसे मना कर दें और यदि उसने पैसा डाल दिया है तो उसे पैसे न दें.
 
पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘देश ना कभी बेइमानों को स्वीकार करेगा और ना ही बेइमानी को. आपलोग लोगों को सिखाइए कि हाथ में नोट न होने के बाद भी खरीददारी हो सकती है. इस देश का हर एक नौजवान सशक्त है. देश में 40 करोड़ स्मार्टफोन हैं. कम-से-कम 40 करोड़ लोग तो नोट के झंझट से तो बाहर निकले. हिन्दुस्तान नई चीज को गले लगाने में देर नहीं करता.’
 
 
उन्होंने आगे कहा कि यदि आपके खाते में कोई पैसे डाल रहा है तो पहले उसे मना कीजिए और अगर नहीं मानता है तो कहिए कि मोदी जी को चिट्ठी लिख दूंगा. क्योंकि जब तक देश के लोग सरकार की मदद नहीं करेंगे तब तक देश से भ्रष्टाचार खत्म नहीं किया जा सकता है.
 
पीएम मोदी ने कहा जो मुरादाबाद अपने पीतल से हर घर में में चमक ला सकता है, वहां 1000 गांवों में बिजली नहीं थी. अगर विकास होगा तो रहने को घर मिलेगा, बिजली मिलेगी, मां बहनों की जिंदगी में बदलाव आएगा. इसलिए विकास हमारी प्राथमिकता है. मैंने उत्तर प्रदेश में चुनाव सिर्फ सांसद बनने के लिए नहीं लड़ा, बल्कि गरीबी से लड़ने और सेवा करने के लिए लड़ा था. हिंदुस्तान से अगर गरीबी को मिटाना है तो पहले बड़े राज्यों से गरीबी को हटाना चाहिए.

Tags

Advertisement