लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर सीएम अखिलेश ने महिलाओं के हाथों में मेट्रो ट्रेन की चाबी देकर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण भी पेश किया. इस के साथ ही प्राची शर्मा प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन की पहली चालक बनी.
प्राची की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का महौल का छाया हुआ है. खुशी तब और ज्यादा बढ़ गई जब एक ट्रक ड्राइवर की बेटी ने मेट्रो चलाने तक का सफर तय किया. प्राची ने अहरौरा के गंगा देवी बालिका इंटर कॉलेज में अपनी शुरुआती पढ़ाई और इलाहाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग रूरल टेकनालॉजी से इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा का कोर्स किया.
छोटी बहन दिल्ली मेट्रो में कार्यरत
दरअसल प्राची की छोटी बहन प्रदीपिका दिल्ली मेट्रो में कार्यरत है और वहीं से उसे मेट्रो ट्रेन सेवा में जाने की प्रेरणा मिली. प्राची पश्चिम बंगाल में स्टील अॅथारिटी ऑफ इंडिया में दो सालों का प्रशिक्षण ले रही थीं. इसी दौरान छह माह पहले उसे लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवा के लिए चुन लिया गया.