नई दिल्ली. काउंसिल ऑफ स्कूल सर्टिफिकेट इक्जामिनेशन(CISCE) ने 10वीं इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और बारहवीं इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं.
दसवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2017 से शुरु होकर 31 मार्च तक चलेंगी. बारहवीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेंगी. आईएससी फिजिकल एजुकेशन का पेपर छह फरवरी के बाद कभी भी करा सकेगा.
बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट ज्याद समय दिया जाएगा. अगर पेपर 11 बजे शुरु होता है तो छात्रों को प्रश्नपत्र 10.45 पर मिल जाएगा.
बता दें कि सीबीएसई ने अपना परीक्षा कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया है.