बीजिंग: आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र से बैन लगवाने के भारत के प्रयास को अवरद्ध करने के मुद्दे पर चीन ने कहा कि वह नई दिल्ली और सभी ‘संबंधित पक्षों’ के संपर्क में रहेगा. भारत के प्रयास पर चीन का तकनीकी अवरोध इस महीने खत्म हो जाएगा और भारत इससे आगे के विकल्पों पर भी लगातार विचार कर रहा है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNO) 1267 समिति में सूचीबद्ध किए जाने के मुद्दे पर मैं पहले ही कई बार चीन की स्थिति को साफ कर चुका हूं. जेंग शुआंग ने यह बात विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर की टिप्पणियों के लिखित जवाब में कही.
अकबर ने राज्यसभा में कहा था कि भारत ने चीन से आग्रह किया है कि वह नई दिल्ली के आग्रह पर चीन को तकनीकी अवरोध को वापस लेना चाहिए. अकबर ने कहा था कि अजहर पर बैन के भारत के आग्रह को कई प्रमुख देशों का उसे समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि अकसर चीन आतंकवाद के फैलाव को लेकर अक्सर अपनी चिंता और उससे जुड़े सभी मुद्दे पर भारत के साथ सहयोगी की इच्छा हमेशा जताता रहा है.