ग्वालियर : नोटबंदी के इस दौर में फर्जी नोट के साथ-साथ फर्जी दारोगा भी आ गए हैं, थाना चला भी रहे हैं और किसी को भनक भी नहीं है. ये हाल है ग्वालियर के आंतरी थाना का, यहां एक फर्जी दारोगा तीन दिन से थाना चला रहा था.
इसकी सूचना जब पुलिसवालों को मिली तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. पुलिस अधिकारी फटाफट उसे पकड़ने थाना पहुंचे, लेकिन इससे पहले वह नौ-दो-ग्यारह हो गया था. यहां तक की वह थाने की गाड़ी लेकर भी भागा है. वहीं सूत्रों का कहना है कि फर्जी दारोगा थाने का एक पिस्तल भी लेकर भागा है.
वहीं इस घटना के बाद आतंरी थाने में नए दारोगा इस्पेक्टर डीबीएस तोमर की पोस्टिंग हो गई है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है फर्जी दारोगा को झांसी से गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हूई है.