अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को लेकर वो खासे उत्साहित हैं. फिल्म के सेट से पहली फोटो सामने आई है और अर्जुन कपूर ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ बताया है कि ये उनकी 12वीं फिल्म है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अर्जुन कपूर इन दिनों अपने काम में काफी व्यस्त चल रहे हैं. अभी वो अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग कर रहे थे तो अब उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की भी शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को लेकर अर्जुन काफी उत्साहित हैं. अर्जुन ने सोशल मीडिया क्लैप बोर्ड की एक फोटो साझा की है साथ ही बताया है कि ये उनकी 12वीं फिल्म है.
बता दें अर्जुन कपूर ने इश्कजादे से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में अर्जुन के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आईं थीं जिनके साथ वो नमस्ते इंग्लैंड में बी नजर आएंगे. अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड कई कई अभिनेत्रियों के साथ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वो चाहे करीना कपूर हों आलिया भट्ट या फिर सोनाक्षी सिन्हा. इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं जिन्होंने कुछ दिन अजय देवगन की फिल्म रेड को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई.
The start of a new film always feels like a mission & this time it actually is with #IndiasMostWanted
Happy & excited starting my 12th film !!!
Mark the date 24th May 2019. @rajkumar_rkg @foxstarhindi @raapchik_films #IMW pic.twitter.com/Kyv8WxbGAm— arjunk26 (@arjunk26) August 11, 2018
अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड 24 मई 2019 को रिलीज होगी. वहीं उनकी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड 19 अक्टूबर को रिलीज होगी जिसमें वो परिणीति चोपड़ा के साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म के सेट से दोनों की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. अब देखना होगा अर्जुन कपूर अपनी अगली फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड में कितना धमाल मचाते नजर आते हैं.