Manmarziyaan Song Daryaa: मनमर्जियां फिल्म का दूसरा गाना (दरया) Daryaa रिलीज हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को पहला गाना F For Fyaar रिलीज किया गया था. अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Manmarziyaan Song Daryaa अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग मनमर्जियां का दूसरा गाना (दरया) Daryaa रिलीज हुआ है. मनमर्जियां का दरया गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है. मनमर्जियां के दरया सॉन्ग के अधिकांश बोल पंजाबी है. मनमर्जियां नए गाने में तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन के बीच जबरदस्त लव कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इससे पहले शनिवार को मनमर्जियां का पहला गाना F For Fyaar रिलीज किया गया था, जिसमें अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल के बीच कैमिस्ट्री देखने को मिल रही थी.
दरअसल शुक्रवार के शुरू हुए मनमर्जियां के वेक अप कॉल के साथ 10 दिनों तक फिल्म के नए -नए गाने शेयर किया जा रहा है. जहां पहले वेक अप कॉल के पहले दिन मनमर्जियां का ट्रेलर रिलीज किया गया था, वहीं दूसरे दिन मनमर्जियां का पहला गाना F for Fyaar रिलीज किया गया था, वहीं तीसरे दिन मनमर्जियां का दूसरा गाना दरया रिलीज किया गया है.
फिल्ममेकर्स मनमर्जियां के अभी सिर्फ ऑडियो सॉन्ग ही रिलीज कर रहे हैं. मनमर्जियां के दूसरे गाने (दरया) Daryaa का भी ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. फिल्म का दरिया सॉन्ग अभिषेक बच्चन औऱ तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है. मनमर्जियां का (दरया) Daryaa सॉन्ग बेहद रोमांटिक है. बता दें कि हाल ही में रिलीज किया गया मनमर्जियां का ट्रेलर काफी दिल को छू लेने वाला था. ट्रेलर में विजय कौशल प्ले ब्वॉय के लुक में नजर आ रहे थे. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां बॉक्स ऑफिस पर 14 सितंबर को रिलीज होगी.