Zartaj Gul Photos: पाक चुनाव 2018 में डेरा गाजी -III से पीटीआई की ओर से जीत हासिल करने वाली जरताज गुल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया की खूबसूरत राजनेताओं में से एक हैं. इमरान खान के राजनीतिक विचारों को पसंद करने वाली जरताज गुल साल 2010 के बाद राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हुईं थी.
नई दिल्ली. पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान का पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ को सबसे ज्यादा सीटें मिली. जिसके बाद आगामी 18 अगस्त को पीटीआई चीफ इमरान खान प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. पाक चुनाव 2018 में महिला राजनेताओं का काफी बोलबाला रहा. ऐसे में पीटीआई पार्टी से उम्मीदवार जरताज गुल भी चुनावों के दौरान लोकप्रिय चेहरा बनकर उभरी हैं. बेहद खूबसूरत दिखने वाली जरताज गुल ने नेशनल असेंबली सीट 191 डेरा गाजी खान-III से जीत हासिल की है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की उम्मीदवार जरताज गुल को 79 हजार 817 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सिर्फ 54 हजार 548 वोट मिले. इस चुनाव में जरताज गुल ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के उम्मीदवार सरदार ओवैसी को धूल चटाई है. चुनाव में जीत मिलने के बाद जरताज गुल ने ट्वीट कर खुदा का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही उन्होंने पीटीआई चीफ इमरान खान को भी शुक्रिया कहा. बता दें कि जरताज गुल के पिता वजीर अहमद जई सरकारी महकमे में अफसर रह चुके हैं.
पीटीआई से नेशनल असेंबली मेंबर जरताज गुल का जन्म साल 1994 के नंवबर महीने में फाटा में हुआ था. उनके पिता अहमद जई सरकारी अफसर रह चुके हैं. जरताज गुल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया की खूबसूरत महिला राजनेताओं में से एक हैं.
जरताज गुल की शुरूआती पढ़ाई पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तून में पूरी हुई. जिसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए जरताज लाहौर आ गईं. जहां उन्होंने क्वीन्स मेरी कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. जिसके बाद उन्होंने फाइन आर्ट्स में एमए पूरा किया.
अपने कॉलेज के दौरान साल 2005 में जरताज गुल ने शौकत खनम कैंसर अस्पताल के लिए प्रचार किया. जरताज गुल पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान की राजनीतिक सोच को काफी पसंद थी, जिस वजह से वे पीटीआई की मेंबर बन गईं.
साल 2010 में जरताज गुल की शादी डीजी और पीटीआई के मेंबर हुमायूं रजा खान से हुई. इसके साथ ही उनकी राजनीतिक करियर की शुरूआत भी हो गई. साल 2013 में जरताज गुल को पीटीआई ने एनए-172 से असेंबली से उम्मीदवार बनाया. हालांकि इस चुनाव में गुल को हार का सामना करना पड़ा.
पाक असेंबली चुनाव 2018 में जरताज गुल ने पीटीआई पार्टी की तरफ से 191 डेरा गाजी खान-III से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जरताज गुल पीटीआई की एक्टिव राजनेताओं में से एक हैं. जरताज गुल पीटीआई से पंजाब प्रांत की महिला विंग अध्यक्ष भी हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=-WKX3zU1eoM