नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद अब मोदी सरकार पूरी तरह से कैशलेश इकॉनमी के मूड में है. जल्द ही ऐसा होने वाला है कि आपके सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स की छुट्टी हो जाए और आधार कार्ड से सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन होंगे. इसके लिए नीति आयोग काम भी कर रही है.
अंग्रेजी अखबार
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक सरकार इस मसले पर गंभीरता से काम कर ही है. यूनिक आइडेन्टिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के डायरेक्टर जनरल अजय पांडे के मुताबिक आधार कार्ड से होने वाले सभी ट्रांजेक्शन में कार्ड और पिन की कोई जरूरत नहीं होगी.
आने वाले दिनों में लोग जल्द ही अपने एंड्रॉयड फोन, आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. इस योजना के लिए मोबाइल कंपनियों और बैंकों से संपर्क किया जाएगा. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के अनुसार मोबाइल कंपनियों को फोन में अंगूठे के पहचान वाला फीचर लगाने को कहा जा रहा है, ताकि योजना को सफल बनाया जा सके.