Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आधार चैलेंज देने वाले आरएस शर्मा को नरेंद्र मोदी सरकार का तोहफा, सितंबर 2020 तक रहेंगे TRAI चीफ

आधार चैलेंज देने वाले आरएस शर्मा को नरेंद्र मोदी सरकार का तोहफा, सितंबर 2020 तक रहेंगे TRAI चीफ

टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के चेयरमैन राम सेवक शर्मा को मोदी सरकार की ओर से तोहफा दिया गया है. आरएस शर्मा को एक बार फिर TRAI की कमान सौंपने का फैसला किया गया है. आरएस शर्मा का कार्यकाल सितंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है. हाल ही में अपना आधार कार्ड नंबर सार्वजनिक कर उसे हैक करने की चुनौती देने के चलते आरएस शर्मा सुर्खियों में थे.

Advertisement
Trai Chairman R S Sharma reappointed TRAI chief till September 2020
  • August 9, 2018 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के चेयरमैन राम सेवक शर्मा को मोदी सरकार से तोहफा मिला है. आरएस शर्मा के कार्यकाल का विस्तार करते हुए उन्हें फिर से ट्राई की कमान सौंपी गई है. आरएस शर्मा की सेवा अवधि बढ़ाते हुए सितंबर 2020 कर दी गई है. हाल ही में आरएस शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी आधार डिटेल देकर हैकर्स को उनकी जानकारी लीक करने का चैलेंज दिया था.

आरएस शर्मा के चैलैंज के बाद कई हैकर्स ने उनकी जानकारी लीक की थी. हालांकि आरएस शर्मा ने इसे गलत बताया था. शर्मा ने कहा था, ‘मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि आधार की वजह से मेरे बारे में कोई सूचना सार्वजनिक नहीं हुई है. जो भी सूचना सामने आई है वह आधार के बिना भी सामने आ सकती है. मेरे बारे में जो भी खोजा गया है वह आधार के बिना भी जाना जा सकता है.’

कहा जा रहा था कि इस चैलेंज के बाद उनकी बेटी कविता शर्मा को धमकी भरे मेल मिल रहे थे. बताते चलें कि आरएस शर्मा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के पूर्व महानिदेशक रह चुके हैं. शर्मा आधार कार्यक्रम के समर्थक हैं. आधार को वह सरकार की उपलब्धियों में से एक मानते हैं. उनका मानना है कि आधार की वजह से जनता को सरकारी योजनाओं का बखूबी लाभ मिल रहा है. साथ ही इससे भ्रष्टाचार में भी कमी आई है.

हैकर का दावा, सिर्फ 3 सेकेंड में क्रैक कर सकता हूं eAadhaar का पासवर्ड

आधार नंबर शेयर करने वाले ट्राई चीफ आरएस शर्मा की बेटी को ईमेल पर धमकी, हैकर्स ने मांगी फिरौती

Tags

Advertisement