चंडीगढ़: क्रिकेटर युवराज सिंह और मॉडल हेजल कीच ने बुधवार को गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी की. इस मौके पर युवराज की मां शबनम उनके साथ मौजूद थी.
युवी-हेजल की शादी में फतेहगढ़ साहिब के संत अजीत सिंह हंसाली वाले समेत परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.
इस शादी में युवराज के पिता योगराज सिंह शामिल में नहीं हुए वह पहले ही कह चुके थे कि वो डेरे में हो रही इस शादी में शरीक नहीं होंगे क्योंकि वह भगवान में आस्था रखते हैं किसी धार्मिक गुरू में नहीं.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम भी चड़ीगढ़ में हुए रिसेप्शन में शामिल हुई थी.
गुरूद्वारे में शादी के बाद 2 दिसम्बर को युवराज गोवा में हेजल के साथ बीच वेडिंग करेंगे.
युवराज सिंह ने संसद पहुंच कर पीएम मोदी को भी अपनी शादी में आने का निमंत्रण दिया था.