Advertisement
  • होम
  • खेल
  • तस्वीरों में देखें युवराज और हेजल की शादी

तस्वीरों में देखें युवराज और हेजल की शादी

क्रिकेटर युवराज सिंह और मॉडल हेजल कीच ने बुधवार को गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी की. इस मौके पर युवराज की मां शबनम उनके साथ मौजूद थी.

Advertisement
  • November 30, 2016 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़: क्रिकेटर युवराज सिंह और मॉडल हेजल कीच ने बुधवार को गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी की. इस मौके पर युवराज की मां शबनम उनके साथ मौजूद थी. 
 
Yuvraj Singh Wedding
 
युवी-हेजल की शादी में फतेहगढ़ साहिब के संत अजीत सिंह हंसाली वाले समेत परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. 
 
Gurdwara Fatehgarh Sahib
 
इस शादी में युवराज के पिता योगराज सिंह शामिल में नहीं हुए वह पहले ही कह चुके थे कि वो डेरे में हो रही इस शादी में शरीक नहीं होंगे क्योंकि वह भगवान में आस्था रखते हैं किसी धार्मिक गुरू में नहीं.
 
Hazel Keech
 
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम भी चड़ीगढ़ में हुए रिसेप्शन में शामिल हुई थी.
 
Narendra Modi
 
गुरूद्वारे में शादी के बाद 2 दिसम्बर को युवराज गोवा में हेजल के साथ बीच वेडिंग करेंगे.
 
Punjab
युवराज सिंह ने संसद पहुंच कर पीएम मोदी को भी अपनी शादी में आने का निमंत्रण दिया था.

Tags

Advertisement