Kundali Bhagya 8 August 2018 Full Episode Written Update: करण चाल चल किसी तरह शर्लिन को डॉक्टर के यहां ले जाता है लेकिन चलाक शर्लिन करण की चाल को फेल कर देती है. पृथ्वी को जब पता चलता है कि करण ने शर्लिन पर वार किया तो वो एक ऐसी चाल चलता है जिससे करण को जेल हो सकती है.
नई दिल्ली: Kundali Bhagya 8 August 2018 Full Episode Written Update:
9.30 कल आपने देखा की शर्लिन की मां शर्लिन के साथ पंडित लेकर ऋषभ के घर पहुंचती है कि जल्द ही शादी की तारिख फाइनल हो जाए. करण मग में तेल लाता है और शर्लिन के रास्ते में डाल देता है शर्लिन गिर जाती है और करण उसे डॉक्टर के पास ले जाता है.
9.35 करण उसी डॉक्टर के पास शर्लिन को लेकर जाता है जो उसका दोस्त है धोखे से डॉक्टर शर्लिन का बल्ड ले लेता है और बाहर आकर करण को बताता है कि उस बल्ड टेस्ट से ये पक्का हो जाएगा की शर्लिन प्रैग्नेंट है.
9.40 शर्लिन डॉक्टर की बात सुन लेती है वो समझ नही पाती है कि वो कैसे अपने को बचाए चलाक शर्लिन के दिमाग में प्लान आता है वो धोखे से ही सही लेकिन बल्ड का सैंपल गिरा देती है. डॉक्टर कमरे में आते हैं और शर्लिन को दोबारा टेस्ट के लिये बोलते हैं लेकिन करण समझ जाता है कि शर्लिन ने ये सब जानबूझकर किया है और अब वो किसी भी हालत में बल्ड सैंपल नही देगी.
9.45 शर्लिन पृथ्वी के पास जाती है और उसे बताती है कि कैसे करण ने उसपर ना सिर्फ बॉल फेककर हमला किया बल्कि तेल डालकर गिरा भी दिया पृथ्वी ये सुनकर परेशान हो जाता है वो नही चाहता है कि करण शर्लिन और प्रीता में से किसी के भी पास आए.
9.50 पृथ्वी भड़क जाता है वो कहता है कि वो किसी भी हालत में नही चाहता है कि करण शर्लिन के पास आए. वो कहता है कि वो कुछ ऐसा करेगा जिससे करण को जेल हो जाएगी. शर्लिन के प्लान पूछने पर भी वो उसे प्लान नही बताता है और कहता है कि वो उसे अब सीधा एक्शन करके दिखाएगा.
9.55 प्रीता घर में पार्टी के लिये तैयार होती है वहां सृष्टी आ जाती है और कुछ ऐसा कहती है कि प्रीता को करण की याद आ जाती है वो करण की सारी बातें सोचने लगती है. कि कैसे वो दोनो आपस में लड़ते झगड़ते थे. लूथरा हाउस में ना जा पाने के कारण वो उसे मिस करती है.
10 सृष्टी जब प्रीता से कहती है कि वो करण को याद कर रही थी ये सुनकर प्रीता भड़क जाती है वो उससे कहती है कि वो ज्यादा ना बोले वो कहती है कि कभी कभी ज़िदगी ऐसे झटके देती है कि आदमी समझ नही पाता है. वहीं करण भी अपने कमरे में प्रीता को याद करता है.
https://www.youtube.com/watch?v=EK7u3S_iWLw