भोपाल: काली कमाई और काला धन पर सरकार के वार के बाद से अब मध्यप्रदेश आयकर विभाग ने भी तेजी से छापेमारी करनी शुरु कर दी है. तीन क्विंटल सोना बेचने वाले ज्वैलर्स का पर्दाफाश करने के बाद आयकर विभाग ने रियल स्टेट के सौदागरों पर शिकंजा कस दिया है.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर इन्वेस्टीगेशन विंग ने शहर के बड़े बिल्डर्स, प्रमोटर्स और कॉलोनाईजर्स में से एक अग्रवाल कन्स्ट्रक्शन कंपनी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.
खबर है कि अग्रवाल बिल्डर्स ने 8 नवंबर को सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद रातों-रात लोगों को करोड़ों रुपए के फ्लैट और डुप्लेक्स बेचे थे. नोटबंदी के बाद से कई बड़े शहरों में बिल्डरों से सांठ-गांठ करके अरबों का कालाधऩ रियल स्टेट में खपाने की बात कही जा रही थी. इसी के तहत ये छापेमारी की गई थी.
छानबीन में आयकर विभाग के अधिकारियों को बड़ी मात्रा में दस्तावेज और रजिस्ट्रियां मिली हैं. इन सभी की जांच जारी है