Advertisement
  • होम
  • खेल
  • लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं कोहली, इन दिग्गज कप्तानों में हुए शामिल

लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं कोहली, इन दिग्गज कप्तानों में हुए शामिल

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टैस्ट मैचों की श्रंख्ला का तीसरा मैच 8 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है. अपनी कप्तानी में लगातार रिकॉर्ड्स बना रहे कोहली ने नाम पर एक और नया कीर्तिमान जुड़ गया है.

Advertisement
  • November 29, 2016 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोहाली : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टैस्ट मैचों की श्रंख्ला का तीसरा मैच 8 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है. अपनी कप्तानी में लगातार रिकॉर्ड्स बना रहे कोहली ने नाम पर एक और नया कीर्तिमान जुड़ गया है. इस जीत के साथ ही अपने विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं. टीम इंडिया ने 23 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की है. 
 
कोहली से पहले नारी कांट्रेक्टर, अज्त वाडेकर, कपिल देव और मौ. अजहरुद्दीन ये कारनामा कर चुके हैं.
 
1. नारी कांट्रेक्टर ने 1961-62 सीरीज में 2 मैच लगातार मैचों में जीत दर्ज की थी.
 
2. अजित वाडेकर ने 1972-73 की सीरीज में यहीं कारनामा दोहराया था.
 
3. भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले कपिल देव ने 1986 में 2 लगातार मैच मैच जीते थे.
 
4. मो. अजहरूद्दीन ने 1992-93 में 3 लगातार मैचों में जीत दर्ज की थी. ऐसा करने वाले कोहली एकमात्र कप्तान हैं.
 
5. विराट कोहली ने 2 लगातार मैचों में जीत का कारनामा मौजूदा सीरीज में दोहराया है. लेकिन कोहली के पास मो. अजहरुद्दीन के तीन मैचों में जीत का रिकॉर्ड बराबर करने और तोड़ने का मौका है. क्योंकि मौजूदा श्रंख्ला में दो मैच अभी और होने हैं. 
 
इसके अलावा कोहली ने पूर्व कप्तान एम एस धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. धोनी ने अपनी कप्तानी में 20 मैचों में से 12 में जीत दर्ज की थी.
 

Tags

Advertisement