बीजेपी सांसद और विधायक नोटबंदी के बाद से बैंक खातों में लेनदेन का ब्यौरा दें : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आज भाजपा के सभी सांसदों, विधायकों से 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अपने बैंक खातों के लेनदेन का ब्यौरा देने को कहा है. पीएम ने कहा कि ये लोग नवंबर 2017 तक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ब्यौरा सौंप दें.

Advertisement
बीजेपी सांसद और विधायक नोटबंदी के बाद से बैंक खातों में लेनदेन का ब्यौरा दें : पीएम मोदी

Admin

  • November 29, 2016 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पीएम मोदी ने आज भाजपा के सभी सांसदों, विधायकों से 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अपने बैंक खातों के लेनदेन का ब्यौरा देने को कहा है. पीएम ने कहा कि ये लोग नवंबर 2017 तक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ब्यौरा सौंप दें. 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ये निर्देश बीजेपी संसदीय दल की बैठक में दिया. पीएम ने ये कदम विपक्षी दलों के उस आरोप के चलते उठाया है जिसमें कहा गया था कि नोटबंदी के निर्णय को घोषणा से पहले भाजपा के कुछ नेताओं और करीबियों को चुनिंदा तरीके से लीक किया गया.  
 
प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि आयकर संशोधन विधेयक कालेधन को सफेद करने के लिए नहीं बल्कि गरीबों से लूटे गये धन का उपयोग उनके कल्याण के लिए करने के वास्ते हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संशोधित कानून लोक कल्याण मार्ग से गरीबों के कल्याण के कार्यक्रम के वास्ते हैं. 
 
 

Tags

Advertisement