टोक्यो: ग्लोबलाइजेशन के साथ ही हर काम के लिए नए-नए तरीकों की खोज की जा रही है. हर सर्विस हमें फास्ट तो चाहिए ही हर मौसम में भी चाहिए. अपने ग्राहकों को बांधने और नए लोगों को अपनी तरफ खींचने के लिए हर कंपनी अपने बिजनेस में नए नए प्रयोग करती रहती है. अब डोमिनोज ने पिज्जा डिलीवरी के लिए एक नायाब तरीका अपनाया है.
डोमिनोज जापान में अब बारहसिंगें (रेनडीयर) से पिज्जा डिलीवरी कराने की तैयारी में है. इसके लिए बारहसिंगे को ट्रेनिंग भी दे रहा है. इस कदम के पीछे डोमिनोज की प्लानिंग है कि बर्फीले मौसम में भी लोगों तक पिज्जा पहुंचाया जा सके. होम डिलीवरी के लिए बारहसिंगे का इस्तेमाल खासतौर पर उन इलाकों में होगा जहां भारी बर्फबारी होती है.
सिर्फ इतना ही नहीं इन रेनडीयर को ट्रैक करने के लिए GPS से भी जोड़ा जाएगा. इससे उनके मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी. इसके पहले भी इसी साल की शुरुआत में डोमिनोज ने पिज्जा डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर सभी को चौंका दिया था.