Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 7 August 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा की फुल कैमेस्ट्री

Kumkum Bhagya 7 August 2018 Full Episode Written Updates: अभि और प्रज्ञा की फुल कैमेस्ट्री

Kumkum Bhagya 7 August 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 7 अगस्त 2018 फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, पूरब और दीशा की पार्टी में मिताली भाभी एक ऐसा खेल खिलाती है जिससे पति पत्नी के बीच प्यार और बढे. लेकिन कुछ ऐसा होता है जिससे प्रज्ञा और अभि और पास आ जाते हैं.

Advertisement
Kumkum Bhagya 7 August 2018 Full Episode Written Updates: abhi and pragya’s chemistry
  • August 7, 2018 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 7 August 2018 Full Episode Written Updates, कुमकुम भाग्य 7 अगस्त 2018 फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, कल तक अभि के घर में प्रज्ञा के साथ कुछ ऐसा होता है कि वो सीधे आ गिरती है अभि की बांहों में तो आज भी मिताली भाभी का एक ऐसा खेल उन दोनो को करीब लाता है जिसमें आंख बंद कर कपल को अपना जीवनसाथी ढ़ूढ़ंना है. लेकिन इन सब के बीच लगता है कि इस सीरियल में एक नया प्यार भी परवान चढ़ेगा जो होगा किंग और आलिया के बीच

9.5 कुमकुम भाग्य 7 अगस्त 2018 फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, प्रज्ञा को अभि पर गुस्सा आता है कि उसने कल गुस्से से किंग से क्यों बात की लेकिन दीशा उसे समझाती है कि अभि उससे बहुत प्यार करता है और उसे वो ऐसे नही देख सकता है. वहीं अभि प्रज्ञा की ये बात सुन लेता है और प्रज्ञा से बात करने की कोशीश करता है. दीशा प्रज्ञा को संभालती है तो पूरब अभि को लेकर अकेले में जाता है वो उसे समझाता है कि उसे अपने पर काबू रखना चाहिये क्योंकि प्रज्ञा अब किसी और की बीवी है. अभि शांत हो जाता है वो प्रज्ञा को घूरने लगता है. जिसे तन्नु देख लेती है और परेशान होकर पार्टी से जाने लगती है. 

9.15 कुमकुम भाग्य 7 अगस्त 2018 फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, तन्नु से आलिया टकरा जाती है वो तन्नु को कहती है कि वो कुछ ऐसा करेगी जिससे प्रज्ञा और अभि दूर हो. लेकिन वहां किंग आ जाता है इससे पहले के एपिसोड्स में आपने किंग और आलियाके बीच की नोक झोक देखी इस बार भी दोनो को अकेले में लड़ते झगड़ते देखेंगे जिसे देख कर लगेगा की आने वाले वक्त में दोनो के बीच कुछ हो सकता है. तन्नु गुस्से में होती है कि अचानक एक वेटर आता है और आलिया के ड्रेस में पानी गिरा देता है आलिया गुस्सा होती है और अपने रूम में जाती है जहां पहले से ही किंग खड़ा होता है. किंग से आलिया उलझती है. और दोनो के बीच नोक झोक होती है.

9.25 मिताली भाभी एक खेल खेलती है जिसमें आंखो में पट्टी बांध अपने पति को ढ़ूढ़ना होगा. दीशा तो इस खेल में जीत जाती है. खेल को इंजाय करती प्रज्ञा को अभि देखता है. प्रज्ञा अभि से अकेले में पूछती है कि वो उसे क्यों घूर रहा था. कुमकुम भाग्य 7 अगस्त 2018 फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, अभि प्रज्ञा का हाथ पकड़ता है और उसे अपने साथ कमरे में ले जाता है. लेकिन क्या कोई प्रज्ञा को अभि के साथ देख लेता है. आखिर क्या बताना चाहता है अभि प्रज्ञा को.

Neha Sharma Photos: इमरान हाशमी की हीरोइन नेहा शर्मा ने हॉट और सेक्सी बिकिनी में बरपाया कहर, Maxim के लिए कराया फोटोशूट

https://www.youtube.com/watch?v=_yTKjTbbVZU

Tags

Advertisement