कोलंबिया: ब्राजील से कोलंबिया जा रहा एक विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में ब्राजील की फर्स्ट डिविजन फुटबॉल टीम चापेकोएंस के खिलाड़ी थे, जो कोलंबिया जा रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन में खिलाड़ियों समेत कुल 81 लोग सवार थे.
कोलंबिया के अधिकारियों ने भी विमान क्रैश होने की पुष्टि कर दी है. इनमें 72 यात्रियों के साथ 9 क्रू के सदस्य भी शामिल थे. अभी तक फिलहाल 25 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं तो वहीं 5 को जिंदा बचाया गया है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
फाइनल मैच हुआ स्थगित
प्लेन में ब्राजील के एक स्थानीय फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी थे. जिनका साउथ अमरीका क्लब कप में एटलेटिको नेसियोनाल से मुकाबला होना था. दुर्घटना के बाद फाइनल मैच को भी स्थगित कर दिया गया है.
फुटबॉल खिलाडियों के इस विमान दुर्घटना की वजह से पूरे विश्व के खेल जगत को सदमा लग गया है. सूत्रों के मुताबिक फ्यूल की कमी इस हादसे की वजह बताई जा रही है.