Advertisement

नोटबंदी का विरोध करके क्या विपक्ष बुरा फंसा ?

नोटबंदी के बाद से ही संसद में आए दिन हंगामा हो रहा है. कांग्रेस समेत कई विरोधी दलों ने नोटबंदी के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया. इसी नोटबंदी के विरोध में आज लेफ्ट पार्टियों ने भारत बंद बुलाया था, लेकिन कांग्रेस और कुछ दलों के किनारा करने से भारत बंद बेअसर रहा. केरल में कुछ जगहों को छोड़कर देश में बंद का कोई खास असर नहीं दिखा.

Advertisement
  • November 28, 2016 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से ही संसद में आए दिन हंगामा हो रहा है. कांग्रेस समेत कई विरोधी दलों ने नोटबंदी के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया. इसी नोटबंदी के विरोध में आज लेफ्ट पार्टियों ने भारत बंद बुलाया था, लेकिन कांग्रेस और कुछ दलों के किनारा करने से भारत बंद बेअसर रहा. केरल में कुछ जगहों को छोड़कर देश में बंद का कोई खास असर नहीं दिखा.
 
नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने देशभर में जनाक्रोश मार्च निकाला. नोटबंदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले मोर्चा खोला. ममता ने कोलकाता की सड़कों पर लंबा मार्च निकाला. लेफ्ट के भारतबंद के दौरान बिहार में पटना, दरभंगा समेत कुछ जगहों पर रोल भी रोकी गई. लेफ्ट के भारत बंद के विरोध में देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा कुछ NGO और व्यापारी संगठनों ने भी प्रदर्शन किया. नोटबंदी पर संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हुआ.
 
विपक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान और वोटिंग के नियम के तहत चर्चा पर अड़ा है. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर पीएम भी सदन में बयान देंगे, लेकिन चर्चा किस नियम के तहत हो, ये स्पीकर तय करें.
 
नोटबंदी का विरोध करके क्या विपक्ष बुरा फंसा ? नोटबंदी के समर्थक विपक्ष के ‘आक्रोश’ पर भारी ?आज इन्हीं सवालों पर हुई है बड़ी बहस. वी़डियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement