फिदेल कास्त्रो के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह क्यूबा के दिवंगत नेता फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने के लिए क्यूबा जाएंगे. राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को हवाना के लिेए रवाना होगा. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, सीपीआई(एम), सीपीआई और समाजपार्टी पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल किये जाने की संभावना है.

Advertisement
फिदेल कास्त्रो के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Admin

  • November 28, 2016 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह क्यूबा के दिवंगत नेता फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने के लिए क्यूबा जाएंगे. राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को हवाना के लिेए रवाना होगा. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, सीपीआई(एम), सीपीआई और समाजपार्टी पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल किये जाने की संभावना है.
 
क्यूबा में लंबे समय तक शासन करने वाले 90 वर्षीय लोकप्रिय नेता फिदेल कास्त्रो का शुक्रवार को निधन हो गया था. उनके निधन पर भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने शोक जताया था. 
 
सोमवार से शुरू हुई अंतिम संस्कार की रस्में चार दिसंबर तक चलेंगी. रेवोल्यूशन स्क्वेयर पर मंगलवार को अंतिम विदाई समारोह का भी आयोजन होना है. इसमें दुनियाभर के नेता और नामचीन हस्तियां भाग लेंगी. रविवार को दक्षिण-पूर्वी शहर सेंटियागो डि क्यूबा में उन्हें दफनाया जाएगा.

Tags

Advertisement