Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • देवरिया शेल्टर होम केसः एक नाबालिग बच्चे और तीन लड़कियों को भेजा गया विदेश!

देवरिया शेल्टर होम केसः एक नाबालिग बच्चे और तीन लड़कियों को भेजा गया विदेश!

उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित शेल्टर होम में चल रहे देह व्यापार के खुलासे के बाद कई ऐसी चीजें सामनें आई है जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पूछताछ में एक युवती ने बताया कि इस शेल्टर होम से लड़कियां विदेशों तक भेजी जाती थी. उसने बताया कि कई लड़कियां यहां से बाहर भेजी गई जिनका आजतक कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं इस केस में एक आला अधिकारी का नाम भी सामने आया है जिसके पहचान खुद एक बच्ची ने फोटो देखकर की.

Advertisement
देवरिया शेल्टर होम केसः एक नाबालिग बच्चे और तीन लड़कियों को भेजा गया विदेश!
  • August 7, 2018 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया में शेल्टर होम में देह व्यापार की बात सामने आने के बाद मामले की जांच में कई चौकानें वाले खुलासे हुए हैं. जिले की एक संस्था से आश्रय गृह में रखी गई बच्चियों ने सोमवार को पूछताछ में कुछ ऐसा बताया जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. महिला बाल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार और एडीजी अंजू गुप्ता को बस्ती की एक लड़की ने बताया कि यहां से लड़कियों को विदेश तक भेजा जाता था.

उसने बताया कि पिछले साल नवंबर में स्पेन से चार विदेशी, जिसमें दो महिलाएं दो पुरुष शामिल थे, वे शेल्टर होम से एक नाबालिग बच्चा और तीन लड़कियों को साथ ले गए थे. जिनका आज तक कुछ नहीं पता लग पाया है.युवती ने एक के बाद कई चौकानें देने वाले खुलासे किए उसने बताया कि लड़कियों को बाहर भेजना कोई नहीं बात नहीं है. यहां से रोज लड़कियों को बाहर भेजा जाता है. उसने आगे बताया कि दो महीने पहले एक लड़की को रात में बाहर भेजा गया था जिसका उसके बाद से कोई पता नहीं है.

वहीं पूछताछ के दौरान बताया कि शेल्टर होम में रात में कई बड़े अधिकारियों का आना आम बात थी. बता दें कि ऐसे अधिकारियों में एक आला आधिकारी का नाम शामिल है जिसे बच्ची ने फोटो में देख के पहचान लिया. जब पुलिस ने उस अधिकारी की फोटो बच्ची को दिखाई तो उसने कहा कि ये अंकल तो अक्सर रात में आते थे और यहीं रुक जाते थे.

आपको बता दें कि शेल्टर में होम में चल रहे इस घिनौने कारोबार से किसी तरह बचकर बच्ची पुलिस के पास पहुंची थी और उसने सारी जानकारी दी. जिसके बाद शेल्टर होम में छापा मारकर पुलिस ने संचालिका गिरिजा त्रिपाठी औऱ उनके पति को गिरफ्तार कर लिया था और 24 बच्चियों को बचाया था जबकि 18 का अभी तक कोई पता नहीं चला है. 

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेशः देवरिया के बाद अब हरदोई के शेल्टर होम से गायब मिलीं 19 महिलाएं, पुलिस जांच में जुटी

भोपालः यूपी की महिला डिप्टी कमिश्नर ने सहकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, गिरफ्तार

 

Tags

Advertisement