Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • हिम्मत है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें मायावती : स्वाति सिंह

हिम्मत है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें मायावती : स्वाति सिंह

भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी से निकाले गए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को ललकारा है.

Advertisement
  • November 28, 2016 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी से निकाले गए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को ललकारा है. स्वाति ने कहा कि अगर मायावती में हिम्मत है तो वो मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी), बीएसपी और कांग्रेस के नोटों से भरे महल ढह गए. 
 
बीजेपी की तरफ से आयोजित महिला सम्मलेन में स्वाति सिंह ने एसपी, बीएसपी पर तीखे हमले किए. सत्तारुढ समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए स्वाति ने कहा कि जब प्रदेश में साढ़े चार मुख्यमंत्री की बात होती थी तो मुझे दुख होता था. लेकिन परिवार के झगड़े ने इस बात की पुष्टि कर दी कि सरकार में कई मुख्यमंत्री हैं. 
 
नोटबंदी पर बोलते हुए स्वाति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि समाज का हर तबका बराबर का हो, सभी का विकास हो. आज नोटबंदी के कारण परेशानी जरूर है, लेकिन कल इसका फायदा होगा. नोटबंदी से भ्रष्टाचारी परेशान हैं. कांग्रेस ने जनता को बरगलाकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए भारत बंद का ऐलान किया. लेकिन जनता प्रधानमंत्री के साथ है.  
 
 
 

Tags

Advertisement