Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अल-कायदा के तीन संदिग्ध गिरफ्तार, रच रहे थे PM नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश

अल-कायदा के तीन संदिग्ध गिरफ्तार, रच रहे थे PM नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश

नई दिल्ली. नेशनल इनवेस्टिगेशन एेजंसी (एनआईए) ने अल कायदा के तीन संदिग्धों को गिर​फ्तार किया है. इन पर भारत की छह अदालतों मैसूर, चित्तूर, कोल्लम, नेल्लोर और मल्लापुरम में हुए विस्फोटों में शामिल होने का आरोप है.   एनआईए ने मदुरै में कई ठिकानों पर छापेमारी कर इन्हें धर दबोचा है. इन संदिग्धों की पहचान […]

Advertisement
  • November 28, 2016 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नेशनल इनवेस्टिगेशन एेजंसी (एनआईए) ने अल कायदा के तीन संदिग्धों को गिर​फ्तार किया है. इन पर भारत की छह अदालतों मैसूर, चित्तूर, कोल्लम, नेल्लोर और मल्लापुरम में हुए विस्फोटों में शामिल होने का आरोप है.
 
एनआईए ने मदुरै में कई ठिकानों पर छापेमारी कर इन्हें धर दबोचा है. इन संदिग्धों की पहचान एम करीम, आसिफ सुल्तान मोहम्मद और अब्बास अली के तौर पर हुई है. पुलिस का कहना है कि इन तीनों की तीनों ने कथित तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के 22 शीर्ष नेताओं पर हमला करने की साजिश रची थी.
 
दूतावासों को धमकाने में शामिल
पुलिस का ये भी कहना है कि तीनों संदिग्ध विभिन्न देशों दूतावासों को धमकाने में भी शामिल थे. तीनों में से करीम को उस्माननगर से, आसिफ सुल्तान मोहम्मद को जीआर नगर और अब्बास अली को इस्माइलपुरम से पकड़ा गया. उनके पास से विस्फोटक सामान और हथियार भी बरामद हुआ है. 
 
पुलिस के बताया कि उन्हें दक्षिणी तमिलनाडु और मदुरै में संदिग्ध अल-कायदा ऑपरेटिव्स के काम करने की सूचना मिली थी. इसके बाद एनआईए ने कई ठिकानों पर छापे मारी की. 10 दिनों तक तीनों पर नजर रखने के बाद इन्हें पकड़ा गया. ये तीनों कथित तौर पर दक्षिणी तमिलनाडु में अल-कायदा की यूनिट चला रहे थे.  

Tags

Advertisement