नई दिल्ली : नोटबंदी के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर से केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अहंकारवश नोटबंदी का फैसला किया है. पीएम मोदी के इस फैसले के कारण पिछले 20 दिनों में देश 10 साल पीछ चला गया है.
नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी से ठीक पहले भाजपा नेताओं ने अपना पैसा ठिकाने लगा दिया. बीजेपी नेताओं ने काले धन से बिहार में बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदी हैं.
केजरीवाल ने नोटबंदी को पूरी तरह से फेल बताया है. केजरीवाल ने कहा कि जनता के पास एटीएम में नकदी नहीं है, आतंकवादियों के पास 2000 के नोट पहुंच गए, प्रधानमंत्री जी की स्कीम फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जितना भ्रष्टाचार अक्टूबर में था, उससे कई गुना भ्रष्टाचार नवम्बर से हो गया है. अब इसमें पहले से दस गुना बढ़ोत्तरी हो गई है.
इस दौरान केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कई सवाल भी दागे. दिल्ली के सीएम ने पूछा कि सरकार यह बताए कि कब से आम लोग अपना पैसा बिना किसी पाबन्दी के निकाल सकेंगे? उन्होंने सवाल किया कि क्या जनवरी के बाद लोग अपना पैसा बैंक से निकलवा पाएंगे, जब लिमिट हटा दी जायेगी? कब लोगों की जिंदगी नार्मल हो सकेगी?