बीजिंग. नेपाल में इसी साल अप्रैल में आए भूकंप ने माउंट एवरेस्ट को भी उसकी जगह से हिला दिया है.
बीजिंग. नेपाल में इसी साल अप्रैल में आए भूकंप ने माउंट एवरेस्ट को भी उसकी जगह से हिला दिया है. रिक्टर स्केल पर 7.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप से माउंट एवरेस्ट अपनी जगह से तीन सेंटीमीटर दक्षिण-पूर्व की तरफ खिसक गया है.
चीन के नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ सर्वेइंग, मैपिंग एंड जियोइन्फोर्मेशन ने यह दावा किया है. चीन का कहना है कि माउंट एवरेस्ट भूकंप से पहले उत्तर-पूर्व की तरफ खिसक रहा था. भूकंप से पहले एवरेस्ट पिछले 10 सालों में उत्तर-पूर्व की तरफ 40 सेंटीमीटर खिसका था.
इसी साल नेपाल में 25 अप्रैल को रिक्टर स्केल पर 7.8 और 12 मई को 7.3 तीव्रता के भूकंप ने नेपाल में 9000 से ज्यादा लोगों की जान ली थी और हजारों लोग घायल हुए थे.