'हिंदू पाकिस्तान' और तालिबान वाले बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर विवादों में घिर गए हैं. तिरुवनंतपुर में एक कार्यक्रम में शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी मुस्लिम टोपी पहनाने से इंकार क्यों करते हैं. जबकि उन्होंने हास्यपद नागा टोपी पहनने से परहेज नहीं किया. शशि थरूर के इस बयान को लेकर भी भाजपा ने निशाना साधा.
तिरुवनंतपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद शशि थरूर एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में हैं. शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम मोदी जिस देश व राज्य में जाते हैं वह वहां के परिवेश को पहनते हैं. लेकिन वह मुस्लिम टोपी पहनने से मना कर देते हैं. पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड की हास्यपद नागा टोपी भी पहनी थी लेकिन वह हमेशा मुस्लिम टोपी पहनने से कतराते हैं. इस बयान के बाद शशि थरूर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं.
दरअसल तिरुवनंतपुर में एक कार्यक्रम में रविवार को शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अभी तक सभी राज्यों में रैलियों और दौरे किए हैं. इस दौरान वह राज्य के पारंपरिक परिवेश को पहनने से कतराते नहीं हैं. जब वह नागालैंड गए थे तो उन्होंने अजीबोगरीब हास्यपद दिखने वाली रंग बिरंगी नागा टोपी भी पहनी थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिमों की टोपी पहनने से इंकार कर दिया था. इस बयान को देकर एक बार भी शशि थरूर फंसते नजर आए.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर नागालैंड के लोगों की भावनाएं ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. बीजेपी के नेताओ ने शशि थरूर को घेरते हुए कहा कि शशि थरूर ने पूर्वोत्तर के नागरिकों की भावनाओं, परंपराओं एवं संस्कृति का अपमान किया है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री किरण रिज्जू ने ट्विट कर कहा कि मैं शशि थरूर से पूर्वोत्तर नागरिकों से माफी मांगने की मांग करता हूं. जिन्होंने लोगों की भावनाओं का मजाक उड़ाया है.
वहीं केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी शशि थरूर के इस बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मशहूर कल्चर और लोगों की भावनाओं को थरूर ने ठेस पहुंचाया है. इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि शशि थरूर के इस बयान के जरिए कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है. जिन्होंने नॉर्थ ईस्ट लोगों के साथ 70 वर्षों तक भेदभाव किया.
Shashi Tharoor insults the proud cultural heritage of the people of North-East.
This condescension & arrogance towards the people of India have become hallmarks of @INCIndia. pic.twitter.com/vul4SOtpVN
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 6, 2018
I demand apology from the Congress Party for insulting the people of India's North East & Tribals. Shashi Tharoor described North-East people & Naga Tribal headgears as funny looking outlandish & hilarious.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 6, 2018
देश में नौकरियों की मारामारी, केंद्र और राज्य सरकार के पास खाली पड़े हैं 24 लाख पद
नरेंद्र मोदी सरकार मान ले नीति आयोग की यह सिफारिश तो 10 फीसदी घट जाएगा पेट्रोल का खर्च