India vs England: भारत को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 31 रनों से मात झेलनी पड़ी. पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना पाया. पहले टेस्ट में शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या रन बनाने में असफल रहे. उन्होंने कहा कि विराट ने दोनों पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. हम टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों पर दबाव बनाने में सफल रहे तो विराट पर भी दबाव बनेगा.
बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 9 से 13 अगस्त के बीच खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. भारत को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 31 रनों से मात झेलनी पड़ी. पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना पाया.
पहले टेस्ट में शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या रन बनाने में असफल रहे. अब ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में बदलाव किए जा सकते हैं. विराट कोहली ने पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. अब इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.
इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि अगर इंग्लिश गेंदबाज मौजूदा टेस्ट सीरीज में बाकी भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहे, तो भारतीय कप्तान पर दबाव बनाया जा सकता है. इंग्लिश टीम के कोच ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं है लेकिन उसके काफी नजदीक है. इंग्लिश कोच ने कहा कि विराट ने दोनों पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. हम टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों पर दबाव बनाने में सफल रहे तो विराट पर भी दबाव बनेगा.
ट्रेवर बेलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले टेस्ट में चारों इनिंग में विकेट गिरे और सभी बल्लेबाज जूझते नजर आए. विराट कोहली भी जो मुझे नहीं लगता कि शुरुआत में सहज थे, यह विकेट बैटिंग के लिए काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा कि भारत अपनी गलतियों से सीख लेगा और उनकी टीम भी स्पिनरों के खिलाफ अपनी कमजोरी पर काम करके उतरेगी. बेलिस ने कहा कि टीम इंडिया अच्छी है, लेकिन उनके कुछ बल्लेबाजों को मूविंग गेंद पर दिक्कत होती है.