Kiki dance challenge: किकी डांस के चक्कर में कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं. जिसके चलते कई राज्यों की पुलिस ने चेतवानी भी जारी की है. चेतावनी में कीकी चैलेंज करने वाले शख्स पर जुर्माने के साथ- गाड़ी सीज करने तक की बात कही गई है. लेकिन इस बात का खास असर लोगों पर होता नहीं दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युवक का नाम जवाहर सुभाष चंद्र है जो कोच्ची का रहने वाला है. जवाहर की ये फोटो 10 साल पहले की है जब वो मॉडलिंग करते थे.
नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर किकी डांस चैलेंज का वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग चलती गाडी से नीचे उतर डांस कर अपनी वीडियो शूट करते हैं. किकी चैलेंज “इन माई फिलिंग्स चैलेंज” के नाम से लोगों के बीच वायरल हो रहा है. इसमें चलती कार से बाहर छलांग लगाना और डांस करना शामिल है. किकी डांस के चक्कर में कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं. जिसके चलते कई राज्यों की पुलिस ने चेतवानी भी जारी की है. चेतावनी में कीकी चैलेंज करने वाले शख्स पर जुर्माने के साथ- गाड़ी सीज करने तक की बात कही गई है. लेकिन इस बात का खास असर लोगों पर होता नहीं दिख रहा है.
मुंबई, गुजरात और यूपी पुलिस की तरह जयपुर पुलिस ने भी लोगों को चेतावनी दी. लेकिन उन्हें ये चेतवानी देना महंगा पड़ा गया. जयपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट कर लोगों से किकी चैलेंज से दूर रहने की अपील की. चेतावनी जारी करते हुए जयपुर पुलिस ने एक व्यक्ति की फोटो शेयर की और नीचे लिखा कि मौत को चुनौती मत दो. बुद्धिमान बनें- जानलेवा स्टंट से दूर रहें और अपने दोस्तों को सलाह दें कि सुरक्षित रहें.
फोटो के नीचे व्यक्ति की जन्म और मृत होने के महीने और साल की जानाकारी दी गई (फरवरी 1995-जुलाई 2018). जयपुर पुलिस का इसके पीछे मकसद तो अच्छा था लेकिन उनका झूठ जल्द ही लोगों के सामने आ गया. राजस्थान पुलिस ने एक जिंदा युवक को मृत घोषित कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युवक का नाम जवाहर सुभाष चंद्र है जो कोच्ची का रहने वाला है. जवाहर की ये फोटो 10 साल पहले की है जब वो मॉडलिंग करते थे. उसी फोटो को जयपुर पुलिस ने अपने संदेश वाली पोस्ट में इस्तेमाल किया है. जवाहर का कहना है कि जयपुर पुलिस द्वारा फोटो डालने के बाद उन्हें परिजन और फ्रेंड के लगातार फोन कर रहे हैं. हालांकि जवाहर ने कहा कि अगर मेरी तस्वीर पर फूल चढ़ा देखकर युवा किकी चैलेंज से दूर रहते हैं तो मुझे अच्छा महसूस होगा.
Distateful!! @JaipurPolice why would you use this Kochi based young man's photograph when he is alive and has nothing to do with #KikiChallenge !! I thought at least police will be against fake news!! #Kerala https://t.co/NIyBlBR27T
— Sneha Koshy (@SnehaMKoshy) August 3, 2018
जो आदमी जिन्दा हैं। उसकी खबर पुलिस द्वारा किस प्रकार फैलाई जा रही हैं। अभी तक हटाया भी नही। लेकिन तुम्हें कहने वाला कौन हैं! अगर कोई आम नागरिक झूठी खबर
फैलता हैं। तो आप उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हो!
आप पर कोन करेगा!— Sdm Jharwal (@SdmJharwal) August 3, 2018
जवाहर के ने जब जयपुर पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी दी तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि इसकी जांच की जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह सच है कि जवाहर जिंदा है, लेकिन हमारी सोशल मीडिया टीम ने यह फोटो एक वेबसाइट से खरीदी है, जो पूरी तरह से कानूनी है. इसलिए इसमें पुलिस की कोई गलती नहीं है.
https://www.instagram.com/p/BlvWCipnpah/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://www.instagram.com/p/BmIOX4TAgjP/?taken-by=tiktok__love
Kiki Dance Challenge Video: इन दो भारतीय किसानों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, जीता किकी डांस चैलेंज
ब्लू वेल चैलेंज गेम और किकी चैलेंज के बाद मोमो चैलेंज वायरल, जानिए क्या है मोमो व्हाट्सऐप सुसाइड गेम
https://youtu.be/mOkuooV9wAU