नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नोटबंदी के फैसले का ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि काला धन, भ्रष्टाचार, आतंक को रोकने के लिए नोटबंदी के फैसले का मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करती हूं. उन्होंने कहा कि ये मामूली फैसला नहीं है. इस फैसले से कुछ दिन लोगों को दिक्कत होगी, लेकिन एक दिन मुल्क के लिए इतिहास साबित होगा.
घाटी में सुधर रहे हैं हालात
महबूबा ने कहा कि कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में हालात बेहद ज्यादा खराब थे, लेकिन अब मामला ठंडा पड़ रहा है और धीरे-धीरे सब ठीक हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे बॉर्डर पर दुसरे देश की वजह से तनाव है, जनता इससे बहुत परेशान है. गोलाबारी के बीच बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, वहां बेहद मुश्किल हालात हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दोनों मुल्कों के बीच तनाव कम हो और दोनों देश हमसाया की तरह रहें. जम्मू-कश्मीर में हमेशा के लिए अमन आए, खुशहाली रहे, तरक्की रहे और वहां हमेशा हालात सामान्य रहें.
विपक्ष मना रहा है जन आक्रोश दिवस
वहीं नोटबंदी पर विरोध प्रदर्शन के लिए सोमवार को विपक्ष ने भारत बंद और आक्रोश दिवस मना रहा है. वामपंथी दलों ने आज नोटबंदी के विरोध में भारत बंद का ऐलान कर दिया है तो वहीं कांग्रेस, टीएमसी और जेडीयू आक्रोश दिवस मना रहा है. हालांकि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस भारत बंद का समर्थन नहीं करती क्योंकि उससे जनता को परेशानी होगी, लेकिन उनकी पार्टी नोटबंदी के विरोध में जन आक्रोश दिवस मना रही है.
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में हो रहा है हंगामा
बता दें कि विपक्ष लगातार नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहा है. संसद में भी इसके विरोध में आए दिन हंगामा हो रहा है. भारत बंद के मुद्दे पर पीएम ने कहा कि सरकार कालेधन के विरोध में नोटबंदी कर रही है तो वहीं विपक्ष भारत बंद करने में लगा हुआ है.