Loveratri Trailer Social Reaction: आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में वरीना हुसैन और आयुष शर्मा की जबरदस्त कैमेस्ट्री नजर आ रही है. ट्रेलर देखने बाद से फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर की जनकर तारिफ कर रहे हैं, और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में गुजरात का दर्श्यों के साथ गरबा को दिखाया गया है. आयुष और वरीना गरबा खेलते नजर आ रहे हैं. आयुष वरीना के प्यार में दीवाने नजर आ रहे हैं. ट्रेलर को दौरान वरीना हुसैन का बोल्ड अवतार नजर आ रहे है. ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के पोस्टर शेयर कर लगातार फैंस का उत्साह बढाया जा रहा था. ट्रेलर देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
प्यार, रोमांस, ड्रामा और एक्शन से भरपूर ट्रेलर को देख फैंस काफी तारिफ कर रहे हैं. फैंस को वरीना और आयुष की केमेंस्ट्री काफी पसंद आ रही है. ट्रेलर में देखते ही फैंस ने अपना प्यार सोशल मीडिया के जरिए वरीना और आयुष पर लुटाना शुरु कर दिया. ट्रेलर रिलीज होते ही वरीना और आयुष की फिल्म लवरात्रि का हैश टैग के साथ फैंस लवरात्रि के पोस्टर शएयर करते नजर आ रहे हैं. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि, फिल्म लवरात्रि से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. आयुष शर्मा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जीजा हैं. लवरात्रि फिल्म को सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है. लवरात्रि फिल्म को अमिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
https://twitter.com/sakshimalikhere/status/1026385384928731142
Awesome SM
— Vishal Yadav (@VeerAheerIndian) August 6, 2018
https://twitter.com/DishaPatani_2/status/1026386878608490496
"Good Trailer, can wait for film now" .. #LoveratriTrailer #LoveTakesOver @aaysharma @warina_hussain @abhiraj21288 @skfilmsofficial @tseries @BeingSalmanKhan #RjAlok
— RJ ALOK (@OYERJALOK) August 6, 2018