Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karwaan Box Office Collection Day 3: इरफान खान की कारवां का चला जादू, तीसरे दिन की कमाई 3 करोड़ के पार

Karwaan Box Office Collection Day 3: इरफान खान की कारवां का चला जादू, तीसरे दिन की कमाई 3 करोड़ के पार

Karwaan Box Office Collection Day 3 : इरफान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर की फिल्म कारवां रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ 50 लाख की कमाई की थी. कारवां ने रिलीज के दूसरे दिन विकैंड पर 2 करोड़ 75 लाख की कमाई की है. कारवां रिलीज के तीसरे दिन 3 करोड़ 50 लाख की कमाई कर कर ली है. फिल्म ने रिलीज से अब तक 7 करोड़ 75 लाख की कमाई कर ली है.

Advertisement
karwaan-day-3
  • August 6, 2018 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इरफान खान की फिल्म कारवां 3 अगस्त को रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी तीन अंजान लोगों के इर्दगिर्द घूमती नजर आती है. BoxofficeIndia.com की रिपोर्ट के मुताबिक कारवां ने तीसरे दिन 3 कोरड़ 50 लाख की कमाई की है. कारवां फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ 50 लाख की कमाई की थी, जबकि शनिवार को फिल्म ने 2 करोड़ 75 लाख की कमाई की. इरफान खान, दुलकीर सलमान और मिथिला पालकर की फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक 7 करोड़ 75 लाख की कमाई कर ली है. 

कारवां फिल्म से साउथ इंडियन स्टार दुलकीर सलमान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है. वहीं मिथिला पालकर ने भी अपने कारवां फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है. कैंसर से जूझ रहे इऱफान खान की फिल्म को शानदार रिव्यू मिले हैं. इसका सीधा फायदा फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिला. फिल्म की कहानी की बात करें तो कारवां फिल्म एडवेंचर, अराजक और भावनात्मक से भरी है दिस सफर पर इरफान अपनी फिल्म के जरिए दर्शकों को ले जाना चाहते हैं.

कॉमेडी से भरी इरफान और दलकीर फिल्म में एक लाश की तलाश में निकलते हैं जहां उनकी मुलाकात अनजान मिथिला से होती है. अपने आप को खो चुके अविनाश फिल्म में दलकीर का किरदार किस तरह एक सफर पर निकलते हुए खुद को पाते हैं और इरफान- शौकत और मिथिला- तान्या को जिंदगी में आने वाली हर दुविधा से कैसे मिलवाती है.फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में सलमान और इरफान के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है

Karwaan Box Office Collection Day 1: मनोरंजन और एडवेंचर भरे सफर पर निकली इरफान खान की कारवां, पहले दिन 3 करोड़ के आसपास हो सकती है कमाई

Karwaan Celeb Reaction: ऋचा चड्ढा से लेकर इन सितारों को पसंद इरफान खान की कारवां

Tags

Advertisement