अब गूगल बताएगा साफ शौचालय का ठिकाना

ज़ोर से प्रेशर बना हो और आस-पास कोई टॉयलेट नजर नहीं आए तो जान निकल जाती है. खासकर तब, जब आप किसी अनजाने जगह पर होते हैं, आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए शौचालय खोजने की जिम्मेदारी गूगल ने ली है.

Advertisement
अब गूगल बताएगा साफ शौचालय का ठिकाना

Admin

  • November 27, 2016 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ज़ोर से प्रेशर बना हो और आस-पास कोई टॉयलेट नजर नहीं आए तो जान निकल जाती है. खासकर तब, जब आप किसी अनजाने जगह पर होते हैं, आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए शौचालय खोजने की जिम्मेदारी गूगल ने ली है.
 
ऐसी स्थिति में महिलाओं को काफी दिक्कत होती है, क्योंकि भारत में या तो कभी टॉयलेट हैं नहीं और हैं तो इतने गंदे हैं कि आपकी बदबू से ही मर जाए. इस समस्या के समाधान के लिए शहरी विकास मंत्रालय इंटरनेट दिग्गज गूगल से एक साझेदारी कर रहा है.
 
इस समझौते के बाद आप स्मार्टफोन पर अपने आस-पास के साफ टॉयलेट का पता लगा सकेंगे. गूगल अपने मैप के जरिए आपको साफ टॉयलेट का पता बताएगा. टॉयलेट का पता खोजने के लिए आपको गूगल मैप में ‘toilet’ ‘lavatory’ या ‘स्वच्छ’ व ‘सुलभ’ टाइप करना होगा. इसके बाद आपके स्क्रीन पर आस-पास के साफ टॉयलेटों की लोकेशन आ जाएगी.

Tags

Advertisement