मुंबई : आए दिन आम आदमी ही ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होता था लेकिन इस बार साइबर चोरों ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को ही अपना शिकार बनाया है.
सोनी राजदान इसका पता तब चला जब उनके मोबाइल पर चंद मिनटों में 16 ट्रांजेक्शन के मैसेज आए. मैसेज देखकर वे काफी डर गईं, क्योंकि जिस कार्ड के ट्रांजेक्शन के मैसेज आए हैं वे उनका कम ही इस्तेमाल करती हैं.
सोनी राजदान ने मीडिया को बताया, ‘मेरे जिस कार्ड से ट्रांजेक्शन हुए है वह मेरे लॉकर में ही रहता है. मैं हमेशा दूसरे कार्ड से ट्रांजेक्शन करती हूं. मेरे पास ट्रांजेक्शन का मैसेज उस वक्त आया, जब मैं अपनी बेटी शाहीन के साथ दक्षिणी मुंबई में थी. उस समय ओटीपी आया. पहले तो मैंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ ही मिनट बाद एक-के-बाद एक मैसेज आने लगे.’
उन्होंने बताया कि बैंक वालों ने उनका कार्ड फौरन ब्लॉक कर दिया. वहीं बैंक वालों ने उन्हें आश्वासन भी दिया है कि जितने ट्रांजेक्शन हुए हैं उसके लिए उन्हें पैसे नहीं देने होंगे.